टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

युवती को बचाने में शहीद सैनिक के परिजन को मिलेगा मुआवजा

meerutमेरठ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेरठ जिले में दो दिन पहले एक युवती से छेड़खानी कर रहे बदमाशों के साथ मुकाबले के दौरान चोट लगने के कारण जान गंवाने वाले सैनिक वेदमित्र चौधरी के परिजन को 10 लाख रपये बतौर मदद देने का ऐलान किया है। इस घटना को लेकर विरोध बढ़ने पर अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने इस आशय की घोषणा करते हुए पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिये हैं कि वे सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की वारदात दोबारा ना हो। ऐसी घटनाओं के दोषी लोगों के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई की जाए कि बाकी असामाजिक तत्वों में कानून का डर पैदा हो।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस मामले में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और उन्होंने आदेश दिए कि ऐसे मामलों में फौरन प्राथमिकी दर्ज की जाए। इस बीच, मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीसी दुबे ने पीटीआई भाषा को बताया कि मामले में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने एसपी सिटी ओमप्रकाश की अगुवाई में एक पुलिस टीम गठित की है जिसके द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है। एसएसपी ने बताया कि तीन नामजद हमलावर अभियुक्तों आकाश सैनी,संजू और सतीश सैनी को पुलिस ने कल ही गिरफ्तार कर लिया था। इन सभी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य नामजद अभियुक्त छविन्द्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आज अभियुक्त के छिपने के संभावित कई स्थानों पर दबिश डाली, लेकिन अभियुक्त हाथ नही आया। एसएसपी के अनुसार जल्द ही छविन्द्र व घटना में शामिल अन्य बदमाशों का पता लगा कर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button