स्पोर्ट्स

युवराज की दम पर जीता भारत

– पहले मैच में दी आस्ट्रेलिया को पटकनी
– युवराज बने मैन ऑफ द मैच

राजकोट (एजेंसी)। में हुए टी- २० के पहले मैच में गुजरात के लोगों के साथ साथ समस्त खेलप्रेमियों और देशवासियों को 20 दिन पहले ही युवराज yuने आतिशी दीवाली मनाते हुए मेहमान आस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने अपनी जमीन पर पहली जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया द्वारा जीत के लिए दिये गये 201 रन भारत ने 4 विकेट खोकर 19.4 ओवर में हासिल कर ली। भारत की ओर से युवराज ने आतिशी पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।टॉस जीतकर पहले मेहमान खिलाड़ियों को धोनी ने आमंत्रित किया। आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 10 की औसत से ज्यादा की रनगति से 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की ओर से फिंच ने 89, मेडिंनसन 34, मेक्सवेल ने 27 रन की पारी खेली। भारत की ओर से विनय कुमार, भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि जड़ेजा ने एक को वापस पवेलियन पहुंचाया।   202 रनों के लक्ष्य को लेकर उतरी भारतीय टीम की शुरूआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की। रोहित 8 रन बनाकर आउट हो गये, शिखर धवन का साथ देने आये  रैना ने पारी को आगे बढ़ाया। 19 रन के निजी स्कोर पर रैना के आउट होने के बाद विराट कोहली ने शिखर धवन का साथ दिया। तेजी से रन बनाने के प्रयास में धवन 32 रन पर आउट हुए उन्होंने 19 बॉल में 5 चौकों की मदद से ये रन बनाए। कोहली का साथ देने आये युवराज ने आते मैदान के चारो और आतिशी बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। 100 रनों के योग पर विराट के 29 रन पर आउट होने के बाद कप्तान धोनी युवराज का साथ देने आये। धोनी ने जहां 21 बॉल पर 24 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके लगाये जबकि युवराज ने 220 रन गति की औसत से 35 बॉल में 77 रनों की पारी खेली। जिसमें 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाये।

Related Articles

Back to top button