मुंबई। अभिनेता अभिषेक बच्चन कहते हैं कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह क्रिकेटर युवराज सिंह की जीवनी पर बनने वाली फिल्म में उनकी भूमिका निभाना चाहेंगे। अभिषेक का मानना है कि एक क्रिकेट स्टार होने से इतर युवराज की कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ाई और जीत की कहानी दूसरों के लिए प्रेरणादायक बन सकती है। अभिषेक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रो कबड्डी लीग की अपनी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर को मीडिया से मिलवाया। अभिषेक से जब यहां पूछा गया कि वह किस खिलाड़ी की जीवनी में काम करना चाहेंगे तो उनका जवाब था ‘‘मैं युवराज सिंह की भूमिका करना पसंद करूंगा। मुझे लगता है कि युवराज का जीवन बेहद रोमांचक रहा है। वह एक योद्धा हैं।’’ अभिषेक ने कहा ‘‘मैं कपिल देव सुनील गावस्कर एम. एस. धोनी सौरभ गांगुली या सचिन तेंदुलकर भी कह सकता था लेकिन मुझे युवी (युवराज सिंह) का करियर ग्राफ ज्यादा प्रभावित करता है। उनका करियर ग्राफ कमाल का है।’’ साल 2००7 में वल्र्ड कप 2०ट्वेंटी में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ सात गेंदों पर सात छक्के जड़कर युवराज रातों रात क्रिकेट स्टार बन गए थे। उनका करियर ग्राफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा है। पंजाब अंडर-16 टीम में 13 साल की उम्र से करियर की शुरुआत करने वाले युवी 2००3 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल हुए। हाल ही में लार्ड्स के मैदान में उन्होंने शतक भी लगाया था।