युवा जॉब सीकर से जॉब गिवर बनें, सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं: पीएम मोदी
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर दूसरी बार पहुंचे हैं. पीएम मोदी रविवार सुबह रायपुर पहुंचे. इसके बाद वे नया रायपुर पहुंचे और सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल में सत्य साईं बाबा की प्रतिमा का अनावरण किया.
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि विश्व भारत को आशा भरी निगाहों से देख रहा है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शुरू किए गए अटल आवास मिशन और इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफेक्चरिंग कलस्टर यूनिट का भी शिलान्यास किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह, वेकैंया नायडू, सीएम डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने पुस्तक का विमोचन भी किया.
– कुछ देर में डोंगरगढ़ के लिए होंगे रवाना
– सेना के हेलिकॉप्टर में बैठे पीएम नरेंद्र मोदी.
– पीएम नरेंद्र मोदी ऑडिटोरियम से निकले
– पीएम ने कहा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए सारे काम प्रेरक,रमन सरकार को दी सफलता के लिए बधाई.
– पीएम ने कहा, आवास निर्माण आज बहुत जरूरी,आवास योजना गरीबों के सपनों को करेगा साकार
– पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा, केन्द्र और राज्य के नीतियों से मिलती है मदद,हमारी सरकार की नीति युवाओं के सपनों को पूरा करना है.
– पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, स्किल डेवलपमेंट देश के नौजवानों को उन्नत का अवसर देता है.
– पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, युवा जॉब सीकर से जॉब गिवर बनें, सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं,युवा स्किल डेवलपमेंट को महत्व दें
– पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा, भारत को दुनिया आशा भरी नजरों से देख रही है, नौकरी खोजने वाले की जगह नौकरी देने वाले बनें.
– पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आविष्कार की परम्परा निभाए रखें,नये-नये आविष्कारों को समाज के लिए उपयोगी बनाए
– सीएम डॉ.रमन सिंह ने कहा, 30 करोड़ की लागत से 5 लाख मकान बनाए जाएंगे.
– सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ऊर्जा का संचार किया है.
– सीएम ने कहा, सत्य साईं अस्पताल में होता है मुफ्त इलाज,अस्पताल में हो चुका है 2000 बच्चों के दिल का ऑपरेशन.
– पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य दिया था. आज प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को अटल आवास मिशन दिया है: रमन सिंह
– सीएम डॉ.रमन सिंह ने कहा, छत्तीसगढ़ बनेगा इलेक्ट्रॉनिक हब,पीएम नरेंद्र मोदी के कारण बस्तर में शांति
-रमन सिंह ने कहा कि जिस कार्यशैली को पीएम मोदी ने लागू किया है उसे पूरे देश में लागू करना चाहिए.
– सीएम ने कहा कि इन्हीं की वजह से देश की रैंकिंग दुनिया में बढ़ी है.
– केंद्रीय मंत्री वेकैंया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला और युवा ये मेरी प्राथमिकता है और इन सभी आगे बढ़ाने के लिए वे हमेशा काम करते हैं.
– वेकैंया नायडू ने कहा कि सुशासन के बिना विकास का कोई महत्व नहीं है.
– पीएम सोते नहीं,सोने देते नहीं- वैंकेया नायडू