युवी को मिला बढिय़ा प्रदर्शन का ईनाम, रैना की वनडे से छुट्टी
नई दिल्ली: जबरदस्त फार्म में चल रहे ऑलराऊंडर रवींद्र जडेजा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी के रूप में मिला जबकि आई.पी.एल. के 9वें सत्र के लिए 12.5 करोड़ में राजकोट टीम में खरीदे गए धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना की वनडे टीम से छुट्टी हो गई लेकिन उन्हें ट्वंटी-20 टीम में रखा है। स्टुअर्ट बिन्नी को भी टीम में जगह नहीं मिली है। अपने घुटने की चोट से उबरने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वनडे और ट्वंटी-20 दोनों टीमों में वापसी हो गई है। भारतीय क्रिकेट के 3 पुराने दिग्गजों युवराज सिंह, आशीष नेहरा और हरभजन सिंह को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए ट्वंटी-20 टीम में चुन लिया गया। बी.सी.सी.आई. की सीनियर चयन समिति की शनिवार को हुई लगभग 2 घंटे की बैठक में संदीप पाटिल की अगुवाई में चयनकर्त्ताओं ने कई हैरतंगेज फैसले लिए और तमाम पूर्वानुमानों को झुठला डाला। बैठक में भारतीय वनडे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी मौजूद थे। भारत को 12 जनवरी से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियाई दौरे में 5 एकदिवसीय मैच और 3 ट्वंटी-20 मैच खेलने हैं। पंजाब के बरेंदर सरन वनडे टीम में नया चेहरा हैं। युवा गुरकीरत सिंह, ऋषि धवन को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।
विजय हजारे ट्राफी में 34 वर्षीय युवराज सिंह ने 5 मैचों में 85.25 के औसत से और 103.64 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए और अपने दम पर पंजाब को क्वार्टरफाइनल में पहुंचा दिया। युवराज ने भारतीय टीम की ओर से आखिरी मुकाबला विश्व ट्वंटी-20 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेला था। नेहरा की वापसी भी हैरतअंगेज रही। नेहरा ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2011 में खेला था लेकिन ट्वंटी-20 के छोटे फार्मेट में, खासतौर पर आई.पी.एल.-8 में उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए चयनकत्र्ताओं ने दिल्ली के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज पर भरोसा जताया। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की भी एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम में आस्टे्रलिया के लिए मनीष पांडे, बरेंदर शरण और हाॢदक पांड्या के रूप में 3 नए चेहरे शामिल किए गए हैं।