स्पोर्ट्स

यूईएफए सुपर कप : चेल्सी ने पेनाल्टी में विलारियल को हराकर जीता खिताब

बेलफास्ट: ईपीएल क्लब चेल्सी के मैनेजर थॉमस ट्यूशेल काफी खुश हैं, क्योंकि उनकी टीम ने नए सीजन की शुरूआत खिताब के साथ की है। चैंपियंस लीग विजेता चेल्सी ने गुरुवार को पेनाल्टी शूट-आउट में यूईएफए यूरोपा लीग जीतने वाले स्पेनिश क्लब विलारियल को हराकर यूईएफए सुपर कप जीत लिया। हाकिम जि़च के 27वें मिनट के गोल को विलारियल के जेरार्ड मोरेनो ने 73वें मिनट में रद्द कर दिया, जिससे मैच को अतिरिक्त समय गया लेकिन इसमें भी कोई गोल नहीं हो सका। अतिरिक्त समय के बाद भी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं।

इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया और चेल्सी बेलफास्ट के विंडसर पार्क में नेशनल फुटबॉल स्टेडियम में 6-5 से विजेता बनी। चेल्सी ने बीते सीजन का अंत चैम्पियंस लीग खिताब से किया था। उसने चैंपियंस लीग फाइनल में इंग्लैंड के प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर सिटी को हराया था। सुपर कप मुकाबले के नतीजे से चेल्सी के मुख्य कोच थॉमस ट्यूशेल काफी खुश थे।

Related Articles

Back to top button