अन्तर्राष्ट्रीय

यूएई में भारतीय लड़का बना सबसे कम उम्र का चार्टर्ड अकाउंटेंट

IndiaTv5103ef_UAE-Modifiedदस्तक टाइम्स/एजेंसी : दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाला एक 18 साल का भारत का लड़का पेशेवर चार्टर्ड अकाउंटेंटों के एक वैश्विक संगठन का सबसे युवा अफीलियेट बन गया है।

खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार दुबई के इंडियन हाई स्कूल से स्नातक की पढ़ाई करने वाले राजकुमार रमन को एसोसियेशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स (एसीसीए) की सदस्यता हासिल करने के लिए तीन साल का योग्य कार्य अनुभव पूरा करना होगा।

रमन को अधिकारियों ने एसीसीए, पश्चिम एशिया में सभी दूसरे उम्मीदवारों में अब तक पंजीकृत होने वाले सबसे युवा एसीसीए अफीलियेट के तौर पर मान्यता दी।

एसीसीए पश्चिम एशिया के अकादमिक सलाहकार हेरियट फिटगेराल्ड ने अखबार से कहा, इस समय हमारे रिकार्ड में रमन सबसे युवा एसीसीए अफीलियेट है।

रमन ने कहा, मैंने सितंबर 2012 में परीक्षा के लिए कोचिंग जाना शुरू कर दिया था और जून 2015 में अंतिम परीक्षा दी।

 

Related Articles

Back to top button