यूएई में भी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
दुबई स्थित वाणिज्य दूतावास में भी गुरुवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया। यहां महावाणिज्य दूत अनुराग भूषण ने झंडारोहण किया।
अबु धाबी। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मूल के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ 68वां गणतंत्र दिवस मनाया। मुख्य समारोह भारतीय दूतावास में आयोजित किया गया। राजदूत नवदीप सिंह सूरी की अनुपस्थिति में दूतावास का जिम्मा संभाल रहे पवन कुमार राय ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्र के नाम संबोधन को भी पढ़ा।
दुबई स्थित वाणिज्य दूतावास में भी गुरुवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया। यहां महावाणिज्य दूत अनुराग भूषण ने झंडारोहण किया। मालूम हो कि संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मुहम्मद बिन जाएद अल नाहयान इस बार नई दिल्ली में हुए गणतंत्र दिवस परेड समारोह के मुख्य अतिथि थे।
वाणिज्य दूतावास में भारतीय मूल के तकरीबन 800 लोगों ने समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने देशभक्ति गीत गाए। भूषण ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बुर्ज खलीफा को तिरंगे में रंगने को विशेष मौका करार दिया। इसके अलावा द इंडियन हाई स्कूल में भी तिरंगा तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर तकरीबन चार हजार छात्र, शिक्षक, अभिभावक और भारतीय समुदाय के लोग उपस्थित थे।