यूक्रेनी राष्ट्रपति को US आने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं ट्रंप…
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह अपने यूक्रेनी समकक्ष वलोडिमिर जेलेंस्की को व्हाइट हाउस में वार्ता के लिए आमंत्रित करने के इच्छुक हैं। न्यूयॉर्क के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रंप ने कहा कि वह निश्चित रूप से जेलेंस्की को आमंत्रित करेंगे, यदि यूक्रेनी राष्ट्रपति आना चाहते हैं। ट्रंप ने इस दौरैान कहा, ‘मैं उन्हें व्हाइट हाउस में बुलाना पसंद करूंगा यदि वे आना चाहें और मुझे लगता है कि वह आना चाहेंगे।’
गौरतलब है कि सितंबर में डेमोक्रेट्स ने एक व्हिसलब्लोअर के शिकायत के बाद ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू की। ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की जांच 25 जुलाई को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और उनके बीच हुई बातचीत के आधार पर हो रही है।
राजनीतिक फायदे के लिए ट्रंप ने अपने शक्तियों का दुरुपयोग किया
व्हिसलब्लोअर ने दावा किया था कि राजनीतिक फायदे के लिए ट्रंप ने अपने शक्तियों का दुरुपयोग कर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन और उनके परिवार के खिलाफ संभावित भ्रष्ट गतिविधियों की जांच शुरू करने के लिए जेलेंस्की पर दबाव डाला। बिडेन ने कहा है कि ट्रंप के आरोप निराधार हैं।
अमेरिकी जनता को ट्रांसस्क्रिप्ट सुनाना चाहते हैं ट्रंप
इससे पहले ट्रंप ने वाशिंगटन एग्जामिनर के दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो चाहते अमेरिकी जनता को उनके और जेलेंस्की बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की ट्रांसस्क्रिप्ट सुनाना चाहते हैं। यूक्रेन से अनुमति मिलने के बाद ट्रांसस्क्रिप्ट पहले ही जारी किया जा चुका है।
अमेरिकी लोग डेमोक्रेटस से नाराज
ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उनका मानना है कि अमेरिकी मतदाताओं का एक नाराज वर्ग महाभियोग की जांच के खिलाफ उनका समर्थन करेगा। अमेरिकी लोग डेमोक्रेटस के झूठ, झांसे और अतिवाद से तंग आ चुके हैं। ट्रंप के खिलाफ चल रही महाभियोग जांच को लेकर अमेरिकी लोग विभाजित दिखाई दे रहे हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक 49 प्रतिशत लोग चाहते है ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिए और पद से हटा दिया जाना चाहिए। जबकि 47 प्रतिशत ने कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए। ट्रंप ने यह विश्वास भी दिलाया कि वह नवंबर 2020 के चुनाव में विरोध करने वाले किसी भी डेमोक्रेट को हराने में सक्षम होंगे।