अन्तर्राष्ट्रीय
यूक्रेन में पैदा हुआ अब तक का सबसे वजनी बच्चा
कीव। यूक्रेन में जन्मे एक नवजात का वजन 7.09 किलोग्राम पाया गया है, जिससे देश में अबतक का सबसे वजनी नवजात माना जा रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस स्वस्थ बच्चे का जन्म दक्षिणी जापोरिझाया शहर में तीन जनवरी को हुआ. 40 वर्षीय महिला ने बच्चे को ऑपरेशन के जरिए जन्म दिया.
महिला की सात बेटियां हैं और सभी का वजन जन्म के समय पांच किलोग्राम से अधिक था. यूक्रेन में आमतौर पर जन्मे नवजात का वजन 2.8 किलोग्राम से चार किलोग्राम के बीच होता है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, विश्व में सबसे स्वस्थ नवजात 1955 में इटली में पैदा हुआ था, जिसका वजन 10.2 किलोग्राम था.