मनोरंजन

यूजर ने मलाइको से कहा—घरबार और बच्चे के फ्यूचर को दांव पर लगाने वाली औरत

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों वेकेशन मनाने ऑस्ट्रेलिया गए हैं। वहां से मलाइका ने अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। लेकिन इन तस्वीरों को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस तस्वीर में मलाइका अरोड़ा अकेली खड़ी नजर आ रही हैं। उनके पीछे रंग बिरंगे फूल दिख रहे हैं। इस तस्वीर में उन्होंने कैजुअल आउटफिट पहन रखा है। तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, ‘मुझे लगता है मैं अपने विचारों में खो गई हूं।’

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘एक अरोड़ा, जिसने किसी को न छोड़ा, अर्जुन से लेकर अरबाज तक।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘मलाइका का जायका..ससुराल लेकर मायका..अरबाज की कर दी जेब खाली, अब अर्जुन रखा किराए का।’ एक यूजर ने लिखा- ‘कपड़े पहन ले माता जी’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- चपिस्तान की माता, शोऑफदेवी फुकरी और खुद को फिटेस्ट मॉम साबित करने के लिए घरबार और बच्चे के फ्यूचर को दांव पर लगाने वाली औरत।’

Related Articles

Back to top button