![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/acr300-56462e659958eaccident.jpeg)
उत्तर प्रदेशलखनऊ
यूपीः चुनाव ड्यूटी में जा रहे अधिकारी सहित 2 लोगों की मौत
स्तक टाइम्स/एजेंसी-
यूपी में बाराबंकी जिले के मसौली रामनगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां चुनाव ड्यूटी में शामिल होने जा रहे एआरओ समेत दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
![acr300-56462e659958eaccident](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/acr300-56462e659958eaccident-300x250.jpeg)
ये सभी लोग कार से प्रधानी चुनाव ड्यूटी में प्रधानी का नामांकन कराने के लिए रामनगर तहसील जा रहे थे।
मंगलवार सुबह अधिकारियों की कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई। कार और ट्रैक्टर की भिडंत के बाद कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।