उत्तर प्रदेश

यूपीः मंदिर में शराब पीने और मांस पकाने पर महंत पर बोला हमला

acr468-562d3c8250ad4LDSC_036825102015_c1_CMYस्तक टाइम्स/एजेंसी -उत्तर प्रदेश: कानपुर शहर में नवाबगंज के मैनावती मार्ग पर स्थित एक मंदिर परिसर में महंत पर शराब पीने और मांस पकाने का आरोप लगाकर इलाकाई ने जमकर हंगामा किया। महंत को पीटने और तोड़फोड़ की कोशिश हुई। शनिवार को हुई हिंसा से सबक लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसर फोर्स के साथ आनन-फानन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया।

तब करीब दो घंटे बाद लोग शांत हुए। पुलिस हंगामा करने वालों में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के पीछे मंदिर के पास स्थित अमरूद मंडी में वसूली और मंदिर ट्रस्ट का भी विवाद बताया जा रहा है।

मैनावती मार्ग स्थित गोपालेश्वर मंदिर की देखरेख महंत रमाकांत और सुनील उर्फ दुबई रहते हैं। मंदिर ट्रस्ट के लोगों के उनका विवाद है। पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है। रविवार शाम मंदिर ट्रस्ट के लोग और इलाकाई लोग वहां इकट्ठा हो गए और मंहत पर मंदिर परिसर में शराब पीने और मांस पकाने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया।

महंत ने आरोपों से इन्कार किया तो लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ की कोशिश की। थोड़ी ही देर में एसीएम-6 आरके त्रिपाठी,सीओ स्वरूप नगर आतिश कुमार नबावगंज, काकादेव और स्वरूप नगर थानों की फोर्स के साथ वहां पहुंच गए।

दोनों अफसरों ने महंत पर लगे आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया, तब लोग शांत हुए। एसओ का कहना है कि अमरूद मंडी में वसूली और मंदिर ट्रस्ट का भी विवाद चल रहा है। देखा जाएगा इसी को लेकर तो आरोप नहीं लगाए जा रहे।

हंगामे में शामिल पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि दुबई कोहना थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसकी भी जांच कराई जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button