लखनउ। उत्तर प्रदेश प्रावधिक विश्वद्यालय (यूपीटीयू) की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है। जिसके तहत यूपीटीयू ने छात्रों को कोर्स से सम्बन्धित नोट्स तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया हैं। विवि का कहना है कि इससे छात्रों को विवि के टॉप के संस्थाओं के प्रोफेसर के तैयार किए हुए नोट्स मिल जाएंगे। जिसे वह आसानी से अपने सम्बंद्धित कोर्स की पढ़ाई कर सकता है। यूपीटीयू का कहना है कि ई नोट्स तैयार करने के लिए यूपीटीयू और सम्बद्ध शिक्षण संस्थाओं के चेयरमैन और डायरेक्टर ने मिलकर निर्णय लिया है। यूपीटीयू की ओर से जारी आदेश में बताया कि गया है अगस्त में नोएडा स्थिति परिसर में आयोजित सभी कॉलेजों की बैठक में इस विषय पर निर्णय हुआ था. जिसमें तय हुआ था संस्था के यूपीटीयू अपने पाठ्यक्रम के ई नोट्स अपने अच्छे फैकेल्टी से तैयार कराकर वेबसाइट पर अपलोड करेगा। यूपीटीयू के प्रो. वाइस चांसलर डॉ. डीएस यादव ने बताया कि अभी पहले चरण के तहत छह कोर्सेस के इ कंटेट को ऑनलाइन किया गया है। आने वाले दिनों में हम यूपीटीयू में संचालित सभी पाठ्यक्रमों के इ कंटेट को ऑनलाइन कर देंगे। डॉ. यादव ने बताया कि यह सभी ई कंटेट यूपीटीयू के सम्बद्ध संस्थाओं के सबसे बेस्ट फैकेल्टी की ओर से तैयार किया गया है। जिसे किसी दूसरे संस्थान में पढने वाला स्टूडेंट्स और फैकेल्टी इस कंटेट का फायदा उठा सकता है। डॉ. यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया से छात्रों में कक्षा गोल करने की प्रक्रिया को बढ़ावा नहीं मिलेगा। बल्कि छात्रों अपने क्लास में पढ़ाए जाने वाले इसी कोर्स को ई कंटेट के माध्यम से और अच्छी तरह से समझ सकता है।