उत्तर प्रदेशलखनऊ
यूपी: आजम खान ने कहा- पेरिस अटैक एक्शन का रिएक्शन, संभल जाएं सुपरपावर्स
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- रामपुर. यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने शनिवार को पेरिस हमले पर अजीब बयान दिया। उन्होंने कहा, “ये हमला एक्शन का रिएक्शन है। अमेरिका को समझना होगा कि जब उसके बम गिरते हैं, तो गरीबों की बस्ती उजड़ती है। सुपरपावर्स को यह बात समझ लेनी चाहिए।” इतना ही नहीं, आजम ने पेरिस को नाच-गाने और शराब का शहर बताया है। बता दें कि पेरिस में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को हुए आतंकी हमले में 128 लोगों की मौत हुई है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है।
मोदी को बताया बापू का कातिल
आजम ने इन्टॉलरेंस (असहिष्णुता) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लंदन में दिए गए बयान पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “मोदी ने बापू और बुद्ध का नाम लंदन में लिया, जबकि वह बापू के कातिल हैं। उन्हें बापू का नाम लेने का हक नहीं है।” आजम ने कहा, “बिहार की शिकस्त के बाद अब पंजाब और बाकी चुनावों में भी बीजेपी का सफाया हो जाएगा। इसकी वजह प्रधानमंत्री पद के गरिमा को तार-तार करने वाली बदजुबानी है। मोदी की बदजुबानी से पीएम पद का गौरव गिरा है।”
और बयानबाजी करें बीजेपी नेता
आजम ने बीजेपी के विवादित बयान देने वाले नेताओं को और ज्यादा आग उगलने की सलाह दी, जिससे आने वाले समय में बीजेपी का सफाया हो जाए। आजम ने कहा, “टीपू सुल्तान के मरने के बाद उनकी वह अंगूठी भी निकाल ली गई, जिस पर राम लिखा था। मौजूदा वक्त में वो अंगूठी लंदन के म्यूजियम में रखी है। महारानी विक्टोरिया के ताज में कोहिनूर जड़ा हुआ है। हमने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वह अंगूठी और कोहिनूर को वापस लेकर आएं।”