यूपी-एमपी से पकड़े गए ISIS के दस आतंकी, सबसे ज्यादा कानपुर से आतंकी…
मध्य प्रदेश में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के बाद यूपी एटीएस और पुलिस ने कानपुर में दो और उन्नाव में एक जगह छापेमारी कर तीन संदिग्धों को पकड़ा है। जबकि एक संदिग्ध को भीड़ छुड़ाकर ले गई। पकड़े गए दोनों संदिग्ध सगे भाई हैं जबकि एक उनका साथी है। पुलिस के मुताबिक लखनऊ में जिस आतंकी से मुठभेड़ हुई है वह यहां पकड़े गए संदिग्धों के संपर्क में था।
मंगलवार सुबह भोपाल के काला पीपल रेलवे स्टेशन के पास उज्जैन-भोपाल पैसेंजर की एक बोगी में विस्फोट हो गया। धमाके में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। एमपी पुलिस ने मामले में होशंगाबाद के पिपरिया से तीन लोगों को पकड़ा है। इन तीनाें में दाे कानपुर अाैर एक अलीगढ़ से है। पकड़ा गया संदिग्ध दानिश अख्तर उर्फ जफर यहां केडीए काॅलाेनी अाैर दूसरा अातिश मुज्जफर उर्फ अल कासिम जाजऊ कानपुर का रहने वाला है। जबकि तीसरा सैय्यद मीर हुसैन उर्फ हम्जा इंदिरा नगर अलीगढ़ का रहने वाला है।
इनसे पूछताछ के बाद पुलिस काे लखनऊ और कानपुर समेत कई स्थानों पर आतंकियों के होने का पता चला था। जिसके बाद कानपुर, उन्नाव अाैर इटावा से तीन अन्य अातंकी काे पकड़ लिया गया, जबकि दाे अातंकियाें काे लखनऊ में पुलिस ने घेर रखा है। इनसे मुठभेड़ जारी है। पकड़े गए संदिग्धाें में माेहम्मद फैसल खां काे कानपुर अाैर माेहम्मद इमरान उर्फ भाई जान काे उन्नाव के अचलगंज थाने के औद्योगिक क्षेत्र बंथर स्थित एक लेदर फैक्ट्री से पकड़ा गया। दाेनाें सगे भाई बताए जा रहे हैं। इटावा से भी फकरे अालम नामक संदिग्ध काे एटीएस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पकड़े गए संदिग्धाें के पास से पुलिस ने कुछ माेबाइल अाैर लैपटाॅप बरामद हुए हैं, जिनमें ISIS से जुड़े वीडियाे अाैर संदेश माैजूद हैं।