यूपी का पशु चर्बी से भरा ट्रक पंजाब में पकड़ा, 16.6 टन चर्बी
सतीश कुमार, संत गोपाल दास ऋषिकेश और स्वामी श्यामानंद समेत कई लोग थाना पहुंचे और ट्रक (पीबी10बीए-1711) को मंडी गोबिंदगढ़ में गुजरते वक्त घेर लिया और उसे थाने ले गए। पुलिस ने ड्राइवर हरिंदरजीत सिंह निवासी गांव सोढीवाला फिरोजपुर को हिरासत में ले लिया है।
वेटरिनरी डॉ. गुलजार मोहम्मद और डॉ. अमृतपाल सिंह ने ट्रक से चर्बी के सैंपल भरकर जांच के लिए जालंधर लैब भेज दिए हैं। थाना एसएचओ नरिंदर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट में अगर प्रतिबंधित सामग्री पाई जाती है तो फैक्टरी मालिकों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा में गोवंश की सुरक्षा और गोचरांद भूमि पर जबरन कब्जे हटवाने को लेकर बड़े अनशन पर बैठे संत गोपाल दास भी थाना पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि गोमांस तस्करी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा या 120-बी की धारा का प्रावधान होना चाहिए और दोषी व्यक्ति को जमानत नहीं देनी चाहिए। हमने मीरा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड डेराबस्सी से पैसे देकर माल खरीदा है। वह गवर्नमेंट अप्रूव प्लांट है। हम प्लांट में जाकर नहीं देखते कि क्या भरा जा रहा है और न ही हमने कोई अपराध किया है।
गोरक्षा सेवा दल के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मेरठ (यूपी) से 16.6 टन पशु चर्बी का भरा हुआ ट्रक लुधियाना के फोकल प्वाइंट फेज-7 स्थित चंबा सोप फैक्टरी में भेजा जा रहा है।