
नई दिल्ली: यूपी में मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के सांसदों को आज 8.30 बजे नाश्ते पर बुलाया है.दरअसल, यूपी में जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के सभी सांसदों को अपने-अपने इलाके से अधिक से अधिक बीजेपी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने को कहा था|
सभी सांसदों ने जमकर मेहनत भी की| नतीजा भी सबके सामने है कि बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज की| बीजेपी की इस जीत की दुनियाभर में चर्चा है| बीजेपी ने करीब 70 प्रतिशत सीटों पर कब्जा जमाया. बीजेपी गठबंधन ने 403 सीटों में से कुल 325 सीटों पर काबिज हुआ. बीजेपी के उम्मीदवारों ने कई इलाकों में बड़े अंतर से जीते|