यूपी के एक-एक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाकर, आप भाजपा की वैक्सीन कहने वालों को मुंह तोड़ जवाब देंगे
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में शुक्रवार को यूपी के लखनऊ में आज बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को वर्चुअली संबोधन किया है। बीजेपी ट्विटर एकाउंट के मुताबिक, बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जहां हमारे देश ने कोरोना की वैक्सीन बनाई, वहीं हमारे देश के कुछ मंदबुद्धि नेता वैक्सीन के विरोध में बयान देते थे।उत्तर प्रदेश के नेता ने तो इसे भाजपा की वैक्सीन बता दिया। उनके पिता ने जब वैक्सीन लगवाई, तो उसके बाद बेटा भी तैयार हो गया।
पीएम केयर्स फंड के माध्यम से देश भर में 1,500 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 416 प्लांट लगने हैं, 300 प्लांट पर काम चल रहा है। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से निवेदन करता हूं कि इस काम में कोई परेशानी न आए, इसकी आप चिंता करें। उत्तर प्रदेश ने 7.68 लाख वैक्सीन 21 जून को पहले दिन ही ले ली थी। करीब 3.88 करोड़ वैक्सीन की डोज की उत्तर प्रदेश में खपत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के एक-एक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाकर, आप ‘भाजपा की वैक्सीन’ कहने वालों को मुंह तोड़ जवाब देंगे, ऐसी मैं आशा करता हूं।
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को भाजपा का हर कार्यकर्ता अपना कार्यक्रम बनाए। इस योजना के तहत हर जरूरतमंद व्यक्ति को मुफ्त राशन सही तरीके से प्राप्त हो, इस बात की भाजपा कार्यकर्ताओं को चिंता करनी पड़ेगी।कई लोग किसान नेता कहलाने का दंभ भरते थे। लेकिन सही मायने में किसानों का भला पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया है। आत्मनिर्भर भारत के तहत कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1 लाख करोड़ रुपये कृषि अधिकारियों के कहने पर नहीं, बल्कि जहां किसानों की इसकी जरूरत होगी, वहां खर्च होगा।
आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जी ने 10.74 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये का सालाना हेल्थ कवर दिया है। 2,000 तरह के ऑपरेशन की सुविधा इस योजना में है। 1.8 करोड़ लोगों ने इसका लाभ उठाकर मुफ्त इलाज कराया है। उत्तर प्रदेश में 1.18 करोड़ लोग इसके लाभार्थी हैं। इसके अलावा जेपी नड्डा ने आगे कहा कि आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश की per capita income जो 2014-15 में 47,116 प्रतिवर्ष थी, वो अब बढ़कर 94,495 हो गई है।