यूपी के देवरिया में बेकाबू कार ने सात को उतारा मौत के घाट
यूपी में देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र में बीती रात करीब 12 बजे शराब के नशे में धुत कार चालक ने नाच देखरही भीड़ को रौंद दिया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई तथा 11 लोग घायल हैं।गौरीबाजार के पननहां गांव में एक धार्मिक आयोजन था तथा उसमे सहभोज करने के बाद भीड़ लोकनृत्य” फरूआही ” देखरही थी कि रूद्रपुर की ओर आ रही एक बेकाबू कार ने भीड़ को रौंदते हुए रामदरस खरवार घर के सामने बने नाद से टकराकर रूक गई। कार चालक शराब के नशे में था।
कार से शराब की बोतले भी मिली हैं।दिनेश यादव 35, पारस 60, कौशल्या 45, भभूती 60 सहित तीन और लोग हादसे के शिकार बने हैं।जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में 11 लोग घायल हैं जिसमें से 6 लोगों को गम्भीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।DM अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में 6 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है।
कुछ लोग गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। एक ब्यक्ति सहि कार पुलिस के हिरासत में है। कार में शराब की बोतले भी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।