यूपी के 17 विधायक जनता के पैसों पर विदेश यात्रा के लिए रवाना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खां सहित 17 सदस्य स्टडी टूर के नाम पर विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। आपको बता दें कि यह विदेश यात्रा जनता के टैक्स के पैसों पर हो रही है। कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के नाम पर ये सभी लोग विदेश यात्रा के लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सभी लोग स्टडी टूर के लिए रवाना होंगे। यह टीम विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद की अगुवायी में जा रही है। विदेश यात्रा पर जा रहे लोगों में 15 समाजवादी पार्टी के विधायक हैं जबकि दो विपक्ष के विधायक हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के सुरेश खन्ना ने इस टूर पर जाने से मना कर दिया है। ये लोग जा रहे हैं विदेश यात्रा पर कांग्रेस के प्रदीप माथुर व रालोद के दलवीर सिंह, स्पीकर माता प्रसाद पांडे,संसदीय कार्यमंत्री आजम खां, स्टाम्प व पंजीयन मंत्री रघुराज प्रताप सिंह, पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह, आशा किशोर, गजाला लारी, इरफान सोलंकी, योगेश प्रताप सिंह, मोहम्मद रेहाम नईम, भगवत शरण गंगवार, अम्बिका चौधरी, संग्राम सिंह यादव, राज्य मंत्री अभिषेक मिश्रा, अरूणा कुमारी कोरी, अनूप गुप्ता, विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे 31 मार्च से 1 अप्रैल के बीच जार्जटाउन गुयाना के लिए पोस्ट इलेक्शन सेमिनार फार द पर्लियामेंट आफ गुयाना 11 से 15 अप्रैल के बीच लंदन यूके में रेगुलेटिंग आफ इंफारमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी 16-20 मई के बीच इंटरनेशनल प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम फार पर्लियामेंट्री स्टाफ के लए कनाडा 29 मई से 30 जून तक 13वीं सीपीए कनाडा पर्लियामेंट्री सेमिनार के लिए कनाडा 5 से 11 जून के बीच 27वीं सीपीए कामनवेल्थ पर्लियामेंट्री सेमिनार के लिए ऑस्ट्रेलिया 1 से 10 सितंबर 62वीं कामनवेल्थ पर्लियामेंट्री कांफ्रेंस के लिए बांग्लादेश