यूपी चुनाव के पहले आज योगी के गढ़ में PM मोदी की रैली
एजेंसी/ गोरखपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश के एक दिनी दौरे पर होंगे। दरअसल वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। दूसरी ओर वे आधारशिला कार्यक्रम के बाद एक रैली को संबोधित करेंगे व यहां श्री गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में संभावितरूप से शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए गोरखपुर में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री प्रातः 10.45 बजे विमानतल पर पहुंचेंगे।
इसके बाद वे यहां से वायुसेना के हेलिकाॅप्टर से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। प्रातः 11.10 बजे फर्टिलाजर परिसर के हेलीपैड पर वे उतरेंगे। दोपहर 12 बजे वे खाद कारखाना और गन्ना शोध संस्थान परिसर में निर्मित एम्स की आधारशिला भी रखेंगे।