फीचर्ड

यूपी चुनाव रिजल्ट LIVE : यूपी में बीजेपी का दमदार प्रदर्शन, रुझानों में मिला स्पष्ट बहुमत

नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती जारी है और रुझानों के मुताबिक ये बीजेपी खेमे के लिए खुशी का पैगाम लाता दिख रहा है. अब तक के रुझानों में बीजेपी को जबरदस्त बढ़त हासिल है. पूरे यूपी में बीजेपी की जबरदस्त लहर चलती दिख रही है और पार्टी 1991 के बाद अब सत्ता में वापसी करने जा रही है.

बड़ीखबर : चुनावी जश्‍न में मातम का माहौल, देश के 11 जवान हुए शहीद,यूपी चुनाव रिजल्ट LIVE : यूपी में बीजेपी का दमदार प्रदर्शन, रुझानों में मिला स्पष्ट बहुमत

देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा यूपी विधानसभा की ही रही. यूपी में सात चरणों में चुनाव कराया गया था. पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर 1 फरवरी को वोट डाले गए थे.

इन नतीजों से ये यह साफ हो जाएगा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता पहले की तरह आज भी कायम है. विपक्षी पार्टियों का दावा है कि नोटबंदी के बाद लोगों में पीएम मोदी और भाजपा के खिलाफ गुस्सा है और लोग इस गुस्से का इजहार चुनावों के दौरान किया है.

पीएम मोदी ने विधानसभा चुनावों में जमकर प्रचार किया है. खासकर सांतवें और अंतिम चरण में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम लगातार तीन दिन जमे रहे. पीएम ने दो बार रोड शो किया और ताबड़तोड़ रैलियां कीं थीं. 

यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे Live अपडेट्स-

-यूपी की निवर्तमान विधानसभा में केवल 47 सीटें रखने वाली भाजपा ने 40 फीसदी मत हासिल करने में सफल

-बीजेपी अपने सहयोगी दलों अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ 305 सीटों पर आगे 

-उस वक्त बीजेपी को करीब 31.76% वोट मिले थे

– मंदिर आंदोलन के वक्त यूपी में सरकार बनाने वाली बीजेपी को उस वक्त 221 सीटें मिली थीं

– बीजेपी की ये लहर यूपी में 1991 में बीजेपी की सरकार बनते वक्त छाए राम लहर से भी तेज नजर आ रही है

– बीजेपी 29 सीटें जीत चुकी हैं और 274 सीटों पर लीड कर रही है

-केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा सीट पर आगे चल रहे हैं

-शामली से BJP के तेजेन्द्र निर्वाल जीते

-थाना भवन से BJP के सुरेश राणा जीते

-कैराना से SP के नाहिद हसन जीते

-नहटौर से बीजेपी के ओमकुमार विजयी

-बिजनौर सदर सीट से बीजेपी की सूची चौधरी विजयी

-गोंडा की गौरा सीट से बीजेपी के प्रभात वर्मा विजयी

-मोहान से बीजेपी के ब्रजेश रावत जीते

-यूपी सदर से बीजेपी के पंकज गुप्ता जीते 

-भगवंतनगर से बीजेपी के हर्दयनारायण जीते

– उन्नाव सीट बीजेपी के बंबालाल जीते 

-बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल, पूरे प्रदेश से जश्न की खबरें

-इलाहाबाद में 9 पर भाजपा गठबंधन ने बढ़त बरकरार 

-फतेहपुर से बीजेपी के विक्रम सिंह आगे

– दादरी से बीजेपी के तेजपाल आगे

– इलाहाबाद से बीजेपी के हर्षवर्धन आगे

-यूपी के इटावा जिले में दो सीटों इटावा सदर और भर्थना में बीजेपी आगे 

-मायावती की बसपा केवल 17 स्थानों पर आगे चल रही है

-प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन 69 सीटों पर आगे है 

-बीजेपी 304 सीटों पर बढ़त लेकर सभी से बहुत आगे 

-केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा सीट पर आगे चल रहे हैं

– दागी मंत्री गायत्री प्रजापति अमेठी में पीछे चल रहे हैं, वह इस समय फरार हैं

– कांग्रेस 18 सीटों पर बढ़त लिए दिख रही है

– वहीं बीएसपी 17 सीटों पर बढ़त लिए है

– समाजवादी पार्टी 57 सीटों पर बढ़त लिए है

– बीजेपी 291 सीटों पर बढ़त लेकर सारी पार्टियों को बहुत पीछे छोड़ती दिख रही है

-सुबह 11 बजे तक प्राप्त 295 सीटों के रुझान के अनुसार

-अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी भारत के ‘सबसे विश्वसनीय ब्रांड’ हैं

-नौतनवा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी करीब चार हजार मतों से आगे चल रहे हैं

-अयोध्या सीट से सपा प्रत्याशी राज्यमंत्री पवन पाण्डेय पीछे चल रहे हैं

– कुर्सी सीट से सपा प्रत्याशी राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई पीछे

-कुंडा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया करीब छह हजार वोट से आगे

– रामनगर सीट से सपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप पीछे चल रहे हैं

-दरियाबाद सीट से सपा प्रत्याशी राज्यमंत्री राजीव कुमार सिंह पीछे चल रहे हैं

-लखनउ छावनी सीट से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव करीब 6100 मतों से पीछे चल रही हैं

– नोएडा सीट से केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह आगे चल रहे हैं

– अमेठी सीट से सपा प्रत्याशी गायत्री प्रजापति भाजपा की गरिमा सिंह से पीछे चल रहे हैं

– स्वार सीट से खां के बेटे सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम आगे चल रहे हैं

-रामपुर सीट से सपा प्रत्याशी आजम खां 9200 मतों से आगे चल रहे हैं

-जसवन्तनगर सीट से सपा प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव करीब 11000 मतों के अंतर से आगे 

-उसके मुकाबले सपा-कांग्रेस गठबंधन 74 तथा बसपा 21 सीटों पर आगे चल रही हैं

-शुरुआती रुझान में भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ती हुई करीब 300 सीटों पर आगे चल रही है

-यूपी बीजेपी के अध्यक्ष और फूलपुर से लोक सभा सांसद है केशव प्रसाद मौर्य भी सीएम पद की रेस में आगे हैं

-देश के गृह मंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह को यूपी में बीजेपी की कमान सौंपी जा सकती है

– इलाहाबाद से बीजेपी के सिद्धार्थ सिंह आगे 

– अयोध्या से बीजेपी के वेद प्रकाश गुप्ता आगे 

-बीएसपी के लिए बड़ा झटका 18 सीटों पर चल रही है आगे 

-सपा 71 सीटों पर आगे चल रही है

-रुझानों में बीजेपी 298 सीटों पर आगे चल चल रही है

-403 सीटों में से 401 पर मिले रुझानों में बीजेपी सबसे आगे 

– तिलहर से कांग्रेस के जितिन प्रसाद आगे 

-बीजेपी के भीतर सीएम पद के लिए संभावित चेहरों की चर्चा जोरों पर है

-बीजेपी के भीतर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं

– उन्होेंने कहा सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा

यूपी भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी

-एक सीट पर बसपा और एक सीट पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं

-यूपी में 12 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है 

-लखनऊ की 5 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं

– मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से पीछे चल रही हैं

– लखनऊ समेत कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

-रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है

 
 
 

Related Articles

Back to top button