यूपी चुनाव 2017: राहुल-अखिलेश का रोड शो आज, रूट पर ऊंचे किए तार
पिछले दिनों लखनऊ में रोड शो के दौरान अखिलेश यादव व राहुल गांधी को सड़क के बीच लटक रहे बिजली के तारों की वजह से कई स्थानों पर झुककर निकलना पड़ा था।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लखनऊ में आयोजित रोड शो में बाधा बने बिजली के झूलते तारों से शासन ने बड़ा सबक लिया है। शुक्रवार को यहां होने वाले रोड शो से पहले जिला प्रशासन के अफसरों ने बिजली कंपनी टोरंट से रोड शो के रूट में बिजली के तारों की ऊंचाई 18 फुट से ऊपर करा दी है। पिछले दिनों लखनऊ में रोड शो के दौरान अखिलेश यादव व राहुल गांधी को सड़क के बीच लटक रहे बिजली के तारों की वजह से कई स्थानों पर झुककर निकलना पड़ा था।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं। विरोधी दलों ने इन तस्वीरों को प्रदेश के विकास से जोड़कर दिखाया। शुक्रवार को आगरा में भी दोनों नेताओं का रोड शो होना है। सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन को लखनऊ स्तर से इनपुट दिया गया कि दोनों नेता जिस रथ पर सवार होंगे, उसकी ऊंचाई आठ फुट की है। इसके बाद तारों को ऊपर उठाया गया। गुरुवार सुबह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर यहां पहुंच गए और रोड शो की तैयारियों की कमान अपने हाथों में ले ली है।