उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी चुनाव LIVE: देखें अब तक कहां क‌ितना हुआ मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। आज लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर उन्नाव, कानपुर, इटावा, मैनपुरी सहित 12 जिलों की 69 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। लखनऊ के आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मतदान के ल‌िए लोगों में काफी उत्साह द‌िखा। म‌ल‌िहाबाद मसीढा में वोट डालने के ल‌िए लोगों की लंबी लाइन लगी। लखनऊ के पॉल‌िटेक्नीक इलाके में ईवीएम खराब होने के चलते एक घंटे देर से वोट‌िंग शुरू हुई। बाराबंकी की मीनाक्षी त‌िवारी व‌िदाई से पहले वोट डालने पहुंची।

देखें अलग-अलग जिलों में सुबह नौ बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान-

औरैया- 10.53 प्रतिशत
बाराबंकी- 11.40 प्रतिशत
इटावा- 8.13 प्रतिशत

फर्रुखाबाद- 11.38 प्रतिशत
हरदोई- 10.88 प्रतिशत
कन्नौज- 10.33 प्रतिशत

कानपुर देहात- 9.13 प्रतिशत
कानपुर नगर- 8.34 प्रतिशत
लखनऊ- 10.19 प्रतिशत

मैनपुरी- 10.00 प्रतिशत
सीतापुर- 11.65 प्रतिशत
उन्नाव- 8.63 प्रतिशत

826 प्रत्याशियों के बीच हो रहे इस चुनाव में 2.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने 3,618 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

आयोग ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए 61 सामान्य ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी व वेब कास्टिंग कराई जाएगी। निगरानी के लिए 3,123 डिजिटल व 1,411 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 2,200 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग होगी।

इन ज‌िलों में पुराना मतदान प्रत‌िशत

ये है पुराना मतदान प्रत‌िशत
2007 के विधानसभा चुनाव में 43.57 प्रतिशत
2009 के लोकसभा चुनाव में 46.81 प्रतिशत
2012 के विधानसभा चुनाव में 59.96 प्रतिशत
2014 के लोकसभा चुनाव में 58.43 प्रतिशत

फैक्ट फाइल 
कुल मतदाता-2.41 करोड़
पुरुष मतदाता-1.31 करोड़
महिलाएं-1.10 करोड़
थर्ड जेंडर-1,028
कुल प्रत्याशी-826
महिला प्रत्याशी-105
मतदान केंद्र-16,671
मतदेय स्थल-25,607
संवेदनशील मतदान केंद्र-2,566
संवेदनशील मतदेय स्थल-3,618
मतदान में लगे कर्मी-1.18 लाख
कुल लगने वाली ईवीएम-30,135 
सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र -सरोजनीनगर, लखनऊ (कुल मतदाता-4.98 लाख)
सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र-सीसामऊ, कानपुर (कुल मतदाता-2.72 लाख)

इन पर भर जरूर डालें नजर

2012 के चुनाव नतीजे
सपा-55
बसपा-6
भाजपा-5
कांग्रेस-2
अन्य-1

किस पार्टी के कितने प्रत्याशी
भाजपा-68
बसपा-69
सपा-61
कांग्रेस-14
अन्य व निर्दलीय-614

किस दल के कितने दागी उम्मीदवार
बसपा-21
भाजपा-21
सपा-13
कांग्रेस-5
रालोद-5
अन्य-13

प्रत्याशियों की औसत संपत्ति
बसपा-4.18 करोड़
भाजपा-3.79 करोड़
सपा-5.70 करोड़
कांग्रेस-6.20 करोड़
रालोद-0.73 करोड़

किस दल की कितनी महिला प्रत्याशी
बसपा-6
भाजपा-13
सपा-9
कांग्रेस-0
रालोद-4

Related Articles

Back to top button