करिअर
यूपी- टीईटी- 2018 के लिए 18 सितंबर से करें ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी)-2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर से शुरू हो रहा है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शनिवार को यूपी-टीईटी-2018 का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
यूपी-टीईटी-2018 चार नवंबर को होगी। सचिव के अनुसार 18 सितंबर से टीईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि चार अक्तूबर तय की गई है।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अक्तूबर है। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट लेने की अंतिम तिथि छह अक्तूबर है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में दर्ज प्रविष्टि में किसी प्रकार के संशोधन का अवसर नहीं मिलेगा।