यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन का विशेष सेमिनार आयोजित
अमेरिकी ताइक्वांडो ग्रैंड मास्टर अभय सिंह राठौर ने ली क्लास
लखनऊ। यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को मोहन होटल में आयोजित एक विशेष सेमिनार में अमेरिकी ताइक्वांडो ग्रैंड मास्टर अभय सिंह राठौर ने ताइक्वांडो प्रशिक्षुओं व खिलाडिय़ों की जिज्ञासा शांत करते हुए ताइक्वांडो खेल को शिक्षा का रूप देने की वकालत की। इस सेमिनार में ताइक्वांडो प्रशिक्षण के स्तर का उच्चीकरण व अन्य मुद्ïदो पर गंभीर चर्चा हुई। अभय सिंह राठौर ने अनेक प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने ताइक्वांडो को शिक्षा का स्वरुप प्रदान करने को कहा ताकि युवा वर्ग का इस खेल की ओर आकर्षण बढ़े और ताइक्वांडो का विकास व विस्तार हो।
इस सेमिनार में यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सीके शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों व 35 जिला संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। निकट भविष्य में अभय सिंह राठौर 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेंगे ताकि ताइक्वांडो में पूर्णकालिक समर्पित प्रशिक्षकों व खिलाडिय़ों को कोरियन पद्घति व पाठयक्रम के अनुसार प्रशिक्षण की बारीकियों से गहरे रुप से परिचित कराया जा सके।