स्पोर्ट्स

यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन की बैठक आयोजित

लखनऊ : यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा न्यू शर्मा होटल कार्यालय में आयोजित एक अनौपचारिक बैठक में ताइक्वांडो संघ की गुटबाजी के चलते प्रदेश में व सभी जिलों में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर सभी जिला अध्यक्ष व सचिवों को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) द्वारा व यूपी ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा जारी पत्र की कापी दी गई। इस अवसर पर सीनियर राज्य प्रतियोगिता कराने का पर भी विचार किया गया। इस बैठक में प्रदेश के 38 सदस्य जिलों के अध्यक्ष व सचिवों ने भाग लिया तथा बैठक की अध्यक्षता यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सीके शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डब्ल्यू ए जिलानी ने की।

बैठक में ताइक्वांडो खेल के प्रचार व प्रसार के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा यह कहा गया कि संगठन को पूर्ण अनुशासन व्यवस्था तथा नियम की बाध्यता से संचालित किया जाए ताकि खिलाडिय़ों में फैली भ्रांतियां समाप्त हो और खेल भावना का संचार हो। इस अवसर पर आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी की ओर से निदेशक व मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव ने माल्यार्पण व बुके प्रदान कर सीके शर्मा को सम्मानित किया। बताते चले कि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) व यूपी ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा जारी पत्र के माध्यम से यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन (अध्यक्ष सलिल सिंह टीटू, सचिव सीके शर्मा) को यूपी में ताइक्वांडो की वैध इकाई के रुप में मान्यता दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button