उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी निकाय चुनाव : आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू

लखनऊ : यूपी में निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वहीं नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन आज रविवार से शुरू हो जाएगा। चरण में 24 जिलों के कुल 230 निकायों के लिए नामांकन दाखिल होंगे। यह नामांकन 6 नवंबर को शाम 3 बजे तक किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि भले ही आज छुट्टी के दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन नामांकन सोमवार से ही शुरू हो पाएंगे, क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को ही चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया था। ऐसे में नामांकन से पहले नामांकन पत्र खरीदने, फीस जमा करने सहित कई औपचारिकताएं पूरी करने में समय लगता है। कई जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी यह व्यवस्था शनिवार तक नहीं कर पाए।
खास बात यह है कि पहले चरण के होने वाले निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव सहित कई दिग्गजों के इलाके शामिल हैं। ऐसे में सीएम योगी जो गोरखपुर से बरसों सांसद रहे उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। उनका प्रभाव पूर्वांचल के चार-पांच जिलों में बहुत अच्छा है। इसके अलावा मुलायम के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ , कानपुर से मुरली मनोहर जोशी, अमेठी से राहुल गांधी और गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा के क्षेत्र में भी पहले चरण में चुनाव होना है। इसलिए इन सभी नेताओं की प्रतिष्ठा इन नगर निगम चुनावों में दांव पर लग गई है।

Related Articles

Back to top button