उत्तर प्रदेशफीचर्ड

यूपी निकाय चुनाव : तीसरा और आखरी चरण का मतदान जारी

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण हेतु मतदानशुरु हो गया हैं। इसके तहत 26 जिलों में मतदान आज सुबह से शुरू हुआ। रायबरेली, आगरा, बरेली, बाराबंकी, कानपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद में सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हुआ। बरेली में लगातार ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं। कई जगह हंगामे की सूचना मिली है। सुबह-सुबह अधिक ठंड होने के कारण मतदान की गति कुछ धीमी है लेकिन उम्मीद है कि दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आएगी। मतदान साढ़े सात बजे शुरू हुआ तथा शाम पांच बजे तक चलेगा। निकाय चुनाव में 9:30 बजे तक कुल 16 प्रतिशत वोट पड़े थे। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बरेली में वोट डाला। वही सहारनपुर के नानौता में फर्जी मतदान, पुलिस ने 3 फर्जी महिला मतदाताओं को पकड़ा, प्रा.वि. में बने बूथ से पुलिस ने 3 महिलाओं को फर्जी मतदान करते पकड़ा।

बागपत के आठ नगर निकायों में आज कडी सुरक्षा के बीच अपने तय समय पर मतदान शुरू हुआ। बरेली के तिलक इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने के बाद हंगामा फोर्स तैनात। बाराबंकी नगर पालिका नवाबगंज के पीरबटावन ईदगाह मैदान में प्रत्याशियों के कैंप में भरी भीड़ को पुलिस और अर्धसैनिक बल ने लाठी भांजकर किया तीतर बितर कर दिया। कुर्सी मेज तोड़ी। आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन। फ़िरोज़ाबाद नगर निगम के वार्ड नम्बर 48 में अर्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 15 मिनट तक मतदान बाधित रहा, चूंकि ईवीएम मशीन खराब रही। फिलहाल उसे बदलवा दिया गया है और मतदान शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस चरण में सहारनपुर, बागपत, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर तथा मिर्जापुर में मतदान हो रहा है। तीसरे और अंतिम चरण में पांच नगर निगमों, 76 नगर पालिका परिषदों तथा 152 नगर पंचायतों के विभिन्न पदों के लिये चुनाव मैदान में उतरे 28 हजार 135 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में कुल 94 लाख पांच हजार 122 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

 

Related Articles

Back to top button