उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी ने सबसे ज्यादा पौधे लगाकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

guiness-record-5652a4d3928da_exlstएक दिन में सबसे ज्यादा पौधे रोपने का विश्व कीर्तिमान अब यूपी के नाम हो गया है। सात नवंबर को महज आठ घंटे में 10.15 लाख पौधे रोपकर यह उपलब्धि हासिल हुई। इस संबंध में गुरुवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का प्रमाणपत्र राज्य सरकार को मिल गया है।

केंद्र सरकार से विकास कार्यों के लिए धन पाने के लिए वन क्षेत्र को भी मानक बनाया गया है। इसे देखते हुए सीएम अखिलेश यादव ने वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए ‘क्लीन यूपी-ग्रीन यूपी’ का नारा देकर बड़ी पहल की है।

इस अभियान के तहत वन विभाग, सिंचाई विभाग और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 7 नवंबर को एक ही दिन में नौ जिलों के 10 स्थानों पर 10.15 लाख पौधे रोपे थे। अभियान की शुरुआत सीएम अखिलेश यादव ने हमीरपुर मौदहा बांध पर पीपल का पौधा रोपकर की थी।

सभी 10 स्थानों पर पौधों के बांटे जाने के समय ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के ऑडिटर्स भी मौजूद रहे। उन्होंने बांटे गए पौधों की गिनती भी की। गुरुवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम की ओर से राज्य सरकार को एक प्रमाणपत्र मिला, जिसमें यूपी के विश्व कीर्तिमान बनाने की जानकारी दी गई है।

 

Related Articles

Back to top button