यूपी पीजीटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानी पीजीटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार पीजीटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड (UP PGT 2021 Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि पीजीटी परीक्षा का आयोजन 17 और 18 अगस्त 2021 को किया जाएगा।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बालक और बालिका वर्ग के लिए जारी इस वैकेंसी के तहत कुल 2595 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च 2021 को शुरू हुई थी और आवेदन करने के लिए 15 मई 2021 तक का समय दिया गया था। वही फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 मई और कंप्लीट फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 मई थी। अब ऑफिशियल वेबसाइट पर इस परीक्षा का एडमिट कार्ड (UP PGT 2021 Admit Card) जारी हो गया है।उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के जरिए परीक्षा की पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं।
यूपी पीजीटी 2021 : ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsessb.org पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Important Alerts & Notices पर क्लिक करें।
अब Admit Card पर जाएं।
यहां UPSESSB UP PGT Recruitment 2021 पर क्लिक करें।
अब मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करें।
लॉगइन होते ही एडमिट कार्ड मिल जाएगा।
इसे डाउनलोड कर ले और प्रिंट जरूर ले लें।
डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
UP PGT 2021 Admit Card: वैकेंसी डिटेल
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 2595 पदों पर भर्तियां होनी है। इसमें पोस्ट ग्रैजुएट टीचर बालक वर्ग के लिए कुल 2281 सीटें तय की गई है। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 1315, ओबीसी के लिए 633, एससी कैटेगरी के लिए 326 एसटी कैटेगरी के लिए 7 सीटों पर भर्तियां होंगी. वही पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बालिका वर्ग के लिए 314 सीटें तय हुई है। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 193, ओबीसी के लिए 83 और एससी के लिए 38 सीटें रखी गई हैं।