राज्यराष्ट्रीय

यूपी पीसीएस में मेरठ के छह होनहार

result examमेरठ : पत्नी ने घर की जिम्मेदारी संभाली और पति को पढ़ाई के लिए आगे बढ़ाया। मेहनत रंग लाई। गुरुवार को आए यूपी पीसीएस अपर सबोऑर्डिनेट के रिजल्ट में पति खाद्य आपूर्ति अधिकारी बन गए। रिजल्ट में मेरठ से छह छात्रों का चयन हुआ है। इसमें से तीन अभ्यर्थी ऐसे हैं जो पहले से किसी ने किसी विभाग में सरकारी सेवा में हैं। अब ये सभी पीसीएस ज्वाइन करेंगे। अमात्य आईएएस से जयकरण यादव सेल टैक्स में असिस्टेंट कमिश्नर चुने गए हैं। एक नवंबर 2014 तक जयकरण मेरठ में ही एसएसओ में असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट के पद पर कार्यरत थे। तब से वे मुरादाबाद में जीआईसी में बतौर प्रिंसीपल काम कर रहे हैं। जयकरण के मुताबिक वे पीसीएस ज्वाइन करेंगे। सिविल एकेडमी से प्रियंका शर्मा, निधि पांडे और पवन आचार्य का चयन हुआ है। प्रियंका ने पिछले हफ़्ते ही लोवर सबऑर्डिनेट के आधार पर गाजियाबाद में बतौर असिस्टेंट डवलपमेंट ऑफिसर ज्वाइन किया है। प्रियंका अब वाणिज्य कर अधिकारी चुनी गई हैं। निधि पांडे दूसरे प्रयास में नायब तहसीलदार बनी हैं। पवन आचार्य पांच वर्षों से टीचिंग कर रहे हैं। पवन ने सफलता का श्रेय पत्नी डॉ. प्रगति को दिया। वे सहारनपुर में टीचर हैं। लक्ष्य इंस्टीट्यूट से विनीत कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी चुने गए हैं। वे इस वक्त सरुरपुर में केमेस्ट्री के प्रवक्ता हैं। विनीत का लक्ष्य आईएएस बनना है। विनीत की पत्नी रूबी सिंह भी टीचर हैं। विनीत ने सफलता का श्रेय परिवार और गुरु लोकेंद्र सिंह को दिया। नानपुर निवासी डॉ. विपिन मोरल का तहसीलदार के लिए चयन हुआ है। वे छात्रों को सिविल की तैयारी कराते हैं और सीसीएसयू में छात्र प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।
इनका हुआ चयन
–जयकरण यादव, प्रियंका शर्मा, निधि पांडे, विनीत, पवन आचार्य, विपिन मोरल

Related Articles

Back to top button