
लखनऊ। पुलिस बल को और अधिक अत्याधुनिक स्वरुप दिये जाने के उद्देश्य से तत्काल समुचित संसाधनों की व्यवस्था की जायेगी इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रथम चरण में 100 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। इसके अलावा पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी व चुस्त-दुरुस्त बनाये जाने के उद्देश्य से जरुरी प्रस्ताव बनाकर शासन के समक्ष प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये गये हैं। प्रमुख सचिव गृह दीपक सिंघल ने आपराधिक घटना में समय से मीडिया ब्रीफिंग किये जाने के भी निर्देश दिये है ताकि संवाद हीनता की स्थिति उत्पन्न न हो। अवैध वसूली कराने वाले व खनन माफियाओं से भी सख्ती से निपटनें के निर्देश दिये गये है। पुलिस महानिदेशक ए.एल. बनर्जी ने कहा कि पुलिस को अपने कार्य में और अधिक व्यवसायिक दक्षता लानी होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के प्रति कठोरतम तथा आम जनता के प्रति सहयोगी की भूमिका में नजर आये। पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने तथा लम्बित विवेचनाओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। श्री बनर्जी ने आगामी त्योहारों, सार्वजनिक कार्यक्रमों व धार्मिक अवसरों आदि के मौके पर पुलिस को पूरी सक्रियता व सजगता से रहकर कार्य करने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि थानों को उपलब्ध कराये गये उपकरणों को क्रियाशील रखा जाय तथा उनकी समय-समय पर सक्रियता की जांच भी की जायें। उन्होंने मिश्रित आबादी क्षेत्र में पुलिस की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।