उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में पूर्वांचल में छात्राओं का जलवा

लखनऊ : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम शनिवार दोपहर में घोषित हो गए। इस बार पूरे प्रदेश में हाईस्कूल में 80.07 और इंटर में 70.06 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बात करें पूर्वांचल की तो हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। यूपी के टॉप टेन की सूची में मऊ की दो छात्राओं ने 10वीं में छठवां स्थान हासिल किया। वहीं, इंटरमीडिएट में पूर्वांचल की तीन छात्राओं ने पांचवें, सातवें और आठवें पायदान पर जगह बनाई है। मऊ जिले के मखमेलपुर थानाक्षेत्र के एसके इंटर कॉलेज,चचईपार की हाईस्कूल छात्रा इशा यादव ने 600 में से 570 अंक के साथ टॉप टेन में छठवां स्थान हासिल किया है। उसी कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा हर्षिता सिंह में ने भी 600 में से 570 अंक के साथ पूरे प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है। वहीं अगर इंटरमीडिएट की बात करें तो मऊ जिले के एसएस इंटर कॉलेज, काझा के इंटरमीडिएट की छात्रा श्वेता सिंह ने 500 में से 469 अंकों के साथ पांचवां स्थान पाया है। वहीं, गाजीपुर के लूर्दस कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज टीएस की छात्रा स्वाती सिंह ने इंटरमीडिएट में 466/500 के साथ प्रदेश में सातवां स्थान पाया है। आजमगढ़ के एसवीएम इंटर कॉलेज, लालगंज की छात्रा आकांक्षा सिंह ने 500 में से 464 अंक पाकर आठवां स्थान प्राप्त किया है।

Related Articles

Back to top button