करिअर
यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान, जाने कब से होगी शुरुआत
यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है। परीक्षाएं अगले साल सात फरवरी को शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 दिन में पूरी होंगी।
परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.00 बजे से 11.15 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से 5.15 बजे तक होगी।
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हम माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पिछली सरकारों में परीक्षाएं ढाई महीने तक चलती थीं और परिणाम भी देरी से आता था। एक ही विषय की पुस्तकों के कई लेखक व कई प्रकाशक होते थे। अब एनसीईआरटी के पैटर्न पर परीक्षा होगी।
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 32,03,041 और इंटरमीडिएट में 25,84,957 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।