नई दिल्ली : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (यूपी बोर्ड रिजल्ट) जल्द ही जारी कर देगा। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया में है। उन्होने ये भी कहा कि रिजल्ट अप्रैल में ही जारी होगा। उनके मुताबिक रिजल्ट (यूपी बोर्ड रिजल्ट—2018-19) अप्रैल के मध्य में जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट (यूपी बार्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट) ऑफिशियल वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।
स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर ही अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। बता दें कि यूपी बोर्ड को 58 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करना है, इसलिए बोर्ड सावधानी पूर्वक काम कर रहा है। यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी कई कड़े कदम उठाए थे। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2019 को खत्म हो गई थी। पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को जारी किया गया था। तब 55 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, पिछले साल कक्षा 10 में 75.16 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट (यूपी बोर्ड रिजल्ट) जारी होने के बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: रोल नंबर सबमिट करना होगा।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।