यूपी भावी चुनावों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को देने जा रही प्रशिक्षण
लखनऊ ,यूपी के भावी चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह से कमर कस लेना चाहती है। राज्य की सत्ता से लंबे समय से गायब रही बीजेपी को यह चुनाव एक संभावना के रुप में नजर आ रहा है। बीजेपी चाहती है कि चुनाव से पहले उसका जमीनी कार्यकर्ता इन चुनावों की अहमियत को समझते हुए पार्टी के कामों में जुट जाए। इसके लिए भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने जा रही है। भाजपा का महासंपर्क और सदस्यता अभियान वैसे तो अनौपचारिक तौर पर 20 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। पर, भाजपा ने संपर्क के बाद पार्टी से जुड़े नए लोगों को पार्टी की रीतिनीति की ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षण देने की तैयारी शुरू कर दी है।प्रशिक्षण देने वालों के लिए बरेली में 1 व 2 अगस्त को एक बड़ी कार्यशाला आयोजित की गई है। इसमें ट्रेनिंग कैंपों के लिए ट्रेनर तैयार होंगे। क्षेत्र स्तर पर भी कार्यशालाएं कर प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
।