नई दिल्ली: बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने में जुट गई है। बीजेपी ने केंद्र में सत्ताधापी नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश में अखिलेश सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए 4 परिवर्तन यात्राएं शुरू करने की योजना बनायी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह यात्रा राज्य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आज पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र सरकार की उपलब्धियों तथा प्रदेश सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के चार स्थानों से चार परिवर्तन यात्राएं निकाली जायेंगी। यह यात्राएं प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगी। तारीखों की घोषणा बाद में की जायेगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि युवाओं को मुख्य धारा से जोडने के लिए पार्टी की ओर से पहली सितम्बर से नवमतदाता पंजीकरण कार्यक्रम चलाया जायेगा।