यूपी में आज से खुलेंगे स्कूल, झारखंड में सिनेमा हॉल समेत खुलेंगे बार और रेस्तरां
कोरोना वायरस की दूसरी लहर थमने के बाद एक बार फिर से जिंदगी पटरी पर लौट रही है. इसी कड़ी में, कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढिलाई देनी शुरू कर दी है. और धीरे-धीरे प्रतिबंध में कमी होती जा रही है. झारखंड, यूपी, राजस्थान समेत कई और राज्यों ने कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन में राहत दी है. राज्यों में जारी अनलॉक की प्रक्रिया के तहत आज झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बैंगलुरू में कई चीजें अनलॉक हो रही हैं.
झारखंडः झारखंड के सभी जिलों में आज से सभी दुकानें 8 बजे रात तक खुल सकेंगी. इसके अलावा सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय 50 फीसद मानव संसाधन के साथ खुलेंगे. शनिवार की शाम 8 बजे से सोमवार के सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी. आवश्यक सामानों के दुकान खुले रहेंगे. इके अलावा सिनेमा हॉल, बार, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां 50 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे. समस्त शैक्षणिक संस्थानों को अभी बंद रखा जाएगा.
उत्तर प्रदेशः यूपी में आज से क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक के स्कूल खेल जाएंगे. हालांकि अभी विद्यार्थियों को आने की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ प्रशासनिक कार्यों के लिए शिक्षक और गैर शिक्षण कर्मचारी को स्कूल आने की इजाजत होगी. छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई फिलहाल जारी रहेगी.
राजस्थानः राजस्थान में आज से शादी सभागार और बारात घर खोलने की अनुमति मिल गई है. मैरिज हॉल, गार्डेन, होटल समेत कई और समारोह स्थल आज से खुल जाएंगे, लेकिन शादी समारोह में अधिकतम 40 लोगों से ज्यादा शामिल नहीं होगी. वहीं, समारोह, पार्टी, डीजे डांस और रिशेप्शन की इजाजत नहीं मिली है.
कर्नाटक: वहीं, कर्नाटक में भी आज से कई चीजों पर जारी प्रतिबंध को हटा लिया गया है. बेंगलुरु में आज से मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हो रही है. आज से शहर में मेट्रो रेल सेवा सोमवार से शुक्रवार तक जारी रहेगी. लोग सुबह सात बजे से शाम छह बजे मेट्रो में यात्री कर सकते हैं.