लखनऊ। उत्तर प्रदेश में व्याप्त विद्युत संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है और बिजली की कमी के कारण राज्य के ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति तकरीबन ठप है। बिजली कटौती बढ़ने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है और विरोध प्रदर्शन से नवरात्रि पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखना मुश्किल हो रहा है। राज्य में आज भी मांग की तुलना में करीब चार हजार मेगावाट बिजली की कमी है। इसके मद्देनजर लगभग प्रत्येक शहर में 10 से 15 घंटे की बिजली कटौती करनी पड़ रही है।