![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/bomb-blast-567fa65643dd1_exlst.jpg)
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
यूपी में चार जगहों पर बम विस्फोट की मिली धमकी, अलर्ट जारी
![bomb-blast-567fa65643dd1_exlst](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/bomb-blast-567fa65643dd1_exlst-300x224.jpg)
यूपी के गोंड़ा जिले के डीएम को किसी अनजान व्यक्ति ने फोन करके चार जगहों पर बम विस्फोट होने की धमकी दी। इस व्यक्ति ने फोन करके कहा कि बताना मेरा फर्ज था, आप जानिए आपका काम जाने।
गोंडा के डीएम अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि उनके सीयूजी नम्बर पर सुबह साढ़े नौ बजे किसी अनजान का फोन आया। इस व्यक्ति ने जिले में चार जगहों पर सुबह 11 और दोपहर 1 बजे बम विस्फोट होने की जानकारी दी।
इस फोन के बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस ने संदिग्ध जगहों के साथ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर डॉग स्कवायड के साथ तलाशी भी ली। भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई।
डीएम ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति का नंबर भी ट्रेस किया जा रहा है। धमकी में दिए गए समय पर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। फिर भी इस कॉल की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।