यूपी में तीसरे फेज में 61.16% वोटिंग, पिछली बार से 1.19% ज्यादा मतदान
लखनऊ.यूपी असेंबली इलेक्शन के तीसरे फेज में रविवार को 12 जिलों की 69 सीटों पर 61.16% वोटिंग हुई। इस बार पिछली बार से 1.19% ज्यादा वोट पड़े हैं। 2012 में इन्हीं 12 जिलों की 69 सीटों पर 59.97% मतदान हुआ था। सैफई में मुलायम समेत उनका पूरा परिवार (पत्नी साधना, अखिलेश, शिवपाल, प्रतीक, डिंपल अपर्णा) वोट डालने पहुंचा। इस दौरान मुलायम ने दावा किया, “पूरे प्रदेश में सपा को ही बहुमत है।” सैफई, शिवपाल यादव की जसवंत नगर सीट में ही आता है। तीसरे फेज में कुल 826 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला होना है। बता दें कि 2012 के विधानसभा चुनाव में इन 69 सीटों में से 55 सीटों पर सपा के कैंडिडेट जीते थे।
– यूपी के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर टी. वेंकटेश ने बताया कि तीसरे फेज में शांतिपूर्ण और बड़े पैमाने पर वोट पड़े। कुल 61.16% वोटिंग हुई।
– सुबह 9 बजे तक 12% , 11 बजे तक 24.19 % , 1 बजे तक 39% और दोपहर 2 बजे तक रिकॉर्ड 44% वोटिंग हुई थी।
– पोलिंग बूथ 175 केंद्र पर मशीन खराब होने से मतदान रुका रहा। गोपामऊ विधानसभा के पिहानी कस्बे के बूथ नं. 117 पर भी EVM में दिक्कत हुई।
– कायमगंज विधानसभा के 293 बूथ नम्बर पर पीठासीन अधिकारी विद्याराम को दिल का दौरा पड़ा। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
– वहीं, शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंत नगर में बूथ के बाहर पथराव हुआ।
– विधानसभा करहल के गांव बैजनाथपुर, सीतापुर और बिछवां के जीसुखपुर में ग्रामीणों ने वोटिंग का बायकॉट किया।
– अखिलेश ने सैफई में वोट डालने के बाद कहा, “लोगों ने मन बना लिया है। आज शाम 5 बजे जब वोटिंग खत्म होगी तो करीब-करीब आधे यूपी में चुनाव खत्म हो जाएगा। इतने वोट पड़ेंगे कि सपा के सारे कैंडिडेट्स जीत जाएंगे।” – “मैंने यूपी की तरक्की के लिए वोट डाला है।” हालांकि उन्होंने चाचा शिवपाल का नाम नहीं लिया।