ज्ञान भंडार

यूपी में तेज आंधी व बूंदाबांदी ने दिलाई गर्मी से राहत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ व आसपास के अधिकांश जिलों में बुधवार सुबह से ही बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तेज आंधी और बूंदाबांदी होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के आसार हैं। दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज किए गए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: आठवीं कक्षा की छात्रा से लखनऊ में चलती कार में रातभर की दरिंदगी

यूपी में तेज आंधी व बूंदाबांदी ने दिलाई गर्मी से राहत

गुप्ता ने बताया कि पूर्वी उप्र में साइक्लोनिक परिस्थति का निर्माण होने से वायुमंडल में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसलिए पिछले दो दिनों से उमस बढ़ गई थी। बुधवार को बारिश और तेज ठंडी हवाएं चलने से गर्मी से भी राहत मिली है।

ये भी पढ़ें: पहला बड़ा मंगल आज: हनुमान मंदिरों में सुबह से ही लगी भक्तों की लम्बी कतारें

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिन में लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, कानपुर का 22.3 डिग्री, झांसी का 24 डिग्री, इलाहाबाद का 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 

Related Articles

Back to top button