5वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका आया है। उत्तर प्रदेश विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड में कुल 72 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें सहयोगी या चौकीदार के पदों को भरा जाएगा।
निर्धारित पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार के पास 5वीं पास तथा साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवरों को आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयु में विशेष छूट का प्रावधान है। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2016 से की जाएगी।
इन पदों पर वेतनमान के तौर पर चयनित आवेदकों को 5,200 से 20,200 रुपये प्रतिमाह और 1,800 रुपये ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान है। निर्धारित पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में डाउनलोड कर उसे भरें।
पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र को मांगे गए सभी दस्तावेजों की प्रतियों के साथ सलंग्न कर ‘उत्तर-प्रदेश विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (पैकफेड) जी, 4/5-बी, सेक्टर-4, गोमती नगर विस्तार योजना, लखनऊ’ के पते पर भेजें।
इन पदों पर आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य और ओबीसी वर्ग को 100 रुपये, वहीं एसटी, एसटी वर्ग और नि:शक्तजनों को 50 रुपये जमा करने होंगे। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार उत्तर-प्रदेश विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइटwww.paccfed.org पर लॉग ऑन करें।