संभावनाओं के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से दो दिन तक देश के शीर्ष उद्योगपतियों का जमावड़ा रहेगा। निवेश का एलान होगा… रोजगार की उम्मीदें परवान चढ़ेंगी… प्रदेश की तरक्की की नई राह तैयार होगी… पूरे प्रदेश के लोगों की निगाहें दो दिन के लिए लखनऊ पर टिकी रहेंगी। बड़े उद्योगपतियों से इन क्षेत्रों में है निवेश की उम्मीद-
रिटेल, वाई-फाई की सौगात
दुनिया के चुनिंदा उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े उद्योगपति हैं। टेक्सटाइल, पेट्रोकेमिकल, पेट्रोलियम रिफाइनरी, पावर जनरेशन, रिलायंस कम्युनिकेशन जैसे तमाम सेक्टर में उनका कारोबार है।
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं निवेश : रिटेल स्टोर व पेट्रोल पंपों की संख्या 300-300 से बढ़ाकर 1000-1000 व डिजिटल कनेक्टिविटी से किसानों को सस्ती तकनीक देकर मृदा परीक्षण, स्कूल व कालेज विद्यार्थियों के लिए मुफ्त वाई-फाई सहित कई सेक्टर में निवेश का एलान कर सकते हैं। (तस्वीर में उद्योगपति मुकेश अंबानी, सुभाष चंद्रा, कुमार मंगलम् विड़ला व गौतम अडानी।)
रिन्यूवल एनर्जी में दिखाई रुचि
भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार गौतम अडानी का कारोबार कोयला व्यापार, कोयला खनन, तेल व गैस खोज, मल्टी मॉडल लॉजिस्टक हब, बिजली उत्पादन, पारेषण व गैस वितरण के सेक्टर में है। 33 साल के अनुभव के साथ अडानी प्रथम पीढ़ी के उद्यमी हैं।
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं निवेश: गुजरात में रोड शो के दौरान उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात में अडानी ने लाजिस्टिक हब, खाद्यान्न भंडारण के लिए साइलो बनाने व रिन्यूवल एनर्जी सेक्टर में निवेश की रुचि दिखाई थी। अडानी यूपी में वह बड़े निवेश को उत्सुक बताए जा रहे हैं।
थीम पार्क, स्कूल के लिए उम्मीद
एसेल ग्रुप केबल सिस्टम, डायरेक्ट टीवी, थीम पार्क, बुनियादी ढांचे के निर्माण, स्कूलों की स्थापना, मनोरंजन केंद्रों के विकास समेत कई सेक्टर में काम करता है।
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं निवेश: उपग्रह टेलीविजन प्रसारण, स्कूल, थीम पार्क समेत अन्य सेक्टर में बड़े निवेश का एलान कर सकते हैं। (एसेल ग्रुप के चेयरपर्सन सुभाष चंद्रा।)
सीमेंट के क्षेत्र में बड़ी फैक्ट्री का प्रस्ताव
बिड़ला देश के प्रतिष्ठित उद्योग घरानों में शामिल है। बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला अल्ट्राटेक सीमेंट, आइडिया सेलुलर मोबाइल व शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं। वे बिट्स पिलानी के कुलाधिपति भी हैं।
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं निवेश: बिड़ला ने सीमेंट उत्पादन के क्षेत्र में बड़ी फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव किया है।
ऑटोमोबाइल व कृषि में दिलचस्पी
महिंद्रा ग्रुप दुनिया की तीन सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों और देश के शीर्ष 10 औद्योगिक घरानों में से एक है। कंपनी ऑटोमेटिव, फार्म उपकरण, वित्तीय सेवाएं, सिस्टेक, सूचना टेक्नोलॉजी स्पेशियलिटी बिजनेस, लॉजिस्टिक्स समेत कई सेक्टर में काम करती है।
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं निवेश: कंपनी ने कृषि, ऑटोमोबाइल, लॉजिस्टिक पार्क के क्षेत्र में रुचि दिखाई है। एग्रोज विलेज के जरिए किसानों की आय दोगुनी करने, स्कूटर्स इंडिया व एलएमएल के अधिग्रहण, बैटरी चालित वाहनों के निर्माण के साथ कंपनी डिफेंस प्रोडक्ट में भी आगे आ सकती है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा एलान संभव
कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड देश की फार्मास्यूटिकल क्षेत्र की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी है। चेयरमैन व एमडी पंकज रमनभाई पटेल फिक्की के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। यह कंपनी दवाओं के साथ डायग्नोस्टिक्स, हर्बल उत्पाद, त्वचा के उत्पाद भी बनाती है। पंकज फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीयों की सूची में भी रह चुके हैं।
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं निवेश: कैडिला हेल्थ सेक्टर में कई बड़े एलान कर सकती है। खासकर यूपी के उन इलाकों में जहां स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।
सेहत सुधारने की चिंता
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था अपोलो हॉस्पिटल की महिला कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कामिनेनी भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की पहली महिला अध्यक्ष भी हैं। समिट के आयोजन में सीआईआई केंद्रीय भूमिका निभा रहा है।
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं निवेश: अपोलो हॉस्पिटल एशिया में स्वास्थ्य सेवा देने वाली सबसे बड़ी कंपनी यूपी में इस क्षेत्र में बड़े निवेश का एलान कर सकती हैं।
वित्तीय सेवाएं देने की उम्मीद
रशेश शाह एडेलविस समूह के चेयरमैन हैं। शाह का ग्रुप विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराता है। इसमें हाउसिंग फाइनेंस, फाइनेंसियल मार्केट, कमोडिटी, एसेट मैनेजमेंट व लाइफ इंश्योरेंस जैसी सेवाएं शामिल हैं।
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं निवेश: सरकार विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए वित्तीय सेवाएं प्राप्त करने की संभावना तलाश रही है। रशेश शाह एडेलविस समूह की ओर से बड़ी भूमिका का एलान कर सकते हैं।
उम्मीद कैंसर इंस्टीट्यूट के एलान का
टाटा समूह का व्यापार इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, संचार, वाहन, रासायनिक उद्योग, ऊर्जा, सॉफ्टवेयर, होटल, इस्पात एवं उपभोक्ता सामग्री जैसे सेक्टर में है।
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं निवेश: पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने मुंबई रोड शो में सीएम से मुलाकात में बनारस में आधुनिक कैंसर इंस्टीट्यूट और पूर्वांचल का जीवन स्तर उठाने की बात की थी। लखनऊ में टीसीएस सेंटर व टाटा मोटर्स के प्लांट के विस्तारीकरण पर सहमति दी थी। लखनऊ या आगरा में से एक को गोद लेने की इच्छा भी जताई थी।
5 सालों में 56 हजार करोड़ का निवेश 35 लाख से ज्यादा रोजगार
यूपी में निवेश लगातार बढ़ रहा है। निवेशकों के भरोसे के चलते पिछले पांच साल में यूपी में 35 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। वर्ष 2013-14 में 5213.03 करोड़ का निवेश हुआ तो 4.6 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिले। सर्वाधिक 16 लाख लोगों को रोजगार वर्ष 2016-17 में मिला। इस दौरान 22813 करोड़ का निवेश हुआ।