यूपी में फिर चालू होंगे बंद हो चुके 709 सिनेमा हॉल
प्रदेश में मार्च 2015 तक बंद हो चुके 709 एकल सिनेमाघरों को फिर से चालू कराया जाएगा। मनोरंजन कर राज्यमंत्री (स्वतंत्रत्र प्रभार) मदन चौहान सिनेमा मालिकों और शासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर चुके हैं।
चौहान ने बताया सभी एकल सिनेमा गृहों के स्वामियों से बंद पड़े सिनेमाघरों के संचालन के लिए सुझाव मांगे गए हैं। कुछ सुझाव मिले हैं, उनका परीक्षण कराया जा रहा है।
इसके बाद प्रोत्साहन योजना के प्रस्ताव को अनुमोदत के लिए भेजा जाएगा। छविगृहों के बंद होने से विभाग की राजस्व प्राप्तियों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बंद सिनेमाघरों से कोई राजस्व नहीं मिल रहा है।
यदि 31 मार्च 2015 तक बंद पड़े छविगृहों को बिना किसी निवेश के अनुदान प्रदान करने पर विचार किया जाए तो कई छविगृह फिर संचालित हो सकते है। इससे विभाग को मनोरंजन कर मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।