यूपी में बीते 24 घंटे में 642 नए संक्रमित मरीज मिले, 82 की मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रसार पर ट्रैक, टेस्ट तथा ट्रीट का असर हो रहा है। इसकी चाल मंद पड़ने लगी है। बीते 24 घंटे में 642 नए संक्रमित केस मिले हैं जबकि 82 लोगों की मौत हुई है। अब रिकवरी रेट 98 फीसद है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि 3 टी का फार्मूला ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट तथा आंशिक कोरोना कर्फ्यू एवं वृहद टीकाकरण का परिणाम है कि यहां पर संक्रमण को नियंत्रित किया जा रहा है।
सहगल ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 642 नये मामले आये हैं। विगत 24 घंटों में 1,231 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 12,244 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 3 जनपदों में शून्य, 24 जनपदों में दो डिजिट तथा 48 जनपदों में सिंगल डिजिट में कोरोना के नये मामले आये हैं। गत एक दिन में कुल 3,05,731 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 5 करोड़ 25 लाख से अधिक सैम्पल की जांच की गयी है। कोविड-19 के टेस्ट में आधे से ज्यादा आरटीपीसीआर के माध्यम किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 2,15,88,323 लोगों का टीकाकरण किया गया है। कल एक दिन में 3,91,441 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जो कि अन्य प्रदेशों में किए जा रहे एक दिन के टीकाकरण से अधिक है। टीकाकरण को 6 लाख करते हुए इसे 10 लाख तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। माह जून में 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अगले माह से प्रतिदिन 10 लाख से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। तीन महीनों में 10 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
यूपी में बीते 24 घंटे में तीन लाख 5731 सैंपल की टेस्टिंग में 642 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 1231 लोग इसके संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। प्रदेश में अब सिर्फ 12243 एक्टिव केस हैं। अब पजिटिविटी दर 0़3 प्रतिशत रह गई है। बीते 24 घंटे में गोरखपुर में 30, लखनऊ में 37, वाराणसी में 38 तथा गाजियाबाद में 23 नए केस मिले हैं। कानपुर में 12 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। गोरखपुर में 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 21597 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ा है।