![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/accident-in-chandigarh-5684a946626a7_exl.jpg)
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
यूपी में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत
![accident-in-chandigarh-5684a946626a7_exl](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/accident-in-chandigarh-5684a946626a7_exl-300x250.jpg)
आशंका जताई जा रही है कि ये हादसा कोहरे की वजह से हुआ। जानकारी के मुताबिक ये लोग नेपाल दर्शन करके लौट रहे थे। बाहर के होने की वजह से मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही है। गाड़ी में मंदिर का सामान भी है। पुलिस जांच कर रही है। लाशों को गाड़ी से निकाला जा रहा है। परिजनों को भी सूचना कर दी गई है।