अपराध
यूपी में महिलाए नही रही सुरक्षित, रोज हो रही नई वारदात
फर्रुखाबाद : फर्रूखाबाद में हत्या की घटना रोज का रोज बड़ती जा रही है जिसका कोई संज्ञान लेने वाला नही है ना ही बदमाशो में खौफ है ना ही प्रशासन मुस्तैद हैं।
फर्रूखाबाद में महिला की हत्या कर महिला के शव को गायब कर दिया गाया। संदिग्ध परिस्थितियों में की गयी महिला की हत्या और ससुरालियों ने शव को गायब कर दिया।
गुरूवार देर रात में 36 वर्षीय महिला की हत्या कर महिला के शव को उसके ससुराल वालो ने गायब कर दिया। सुबह छत से नीचे उतर कर आई सास ने कमरे में खून पड़ा देखकर मचाई चीख-पुकार।
सूचना पर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर जुटे जांच पड़ताल में घटना की जानकारी पर एसपी डॉ अनिल मिश्रा, सीओ मोहम्दाबाद पहुचे मौके पर की जांच पड़ताल मौके पर पहुंची फिंगरप्रिंट टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने साक्ष्य किये एकत्रित।